मुरादाबाद, जून 4 -- क्षेत्र के गांव ईलर में ढेला नदी के किनारे गोशाला के रास्ते पर पिचिंग लगाने की ग्रामीणों ने मांग की है। आबादी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ढेला नदी के किनारे विशाल गोशाला है। जिसमें अधिकतम 300 से अधिक गोवंशीय पशु हैं । जिनकी देख रेख 6 केयर टेकर करते हैं, गोशाला जाने के लिए ढेला नदी के किनारे कच्चा रास्ता है, जिसके तट पर पत्थर की पिचिंग लगाने की मांग की गई है, पिछले वर्ष ढेला नदी में बाढ़ आने से कच्चा रास्ता टूट गया , गोशाला तक पहुंच रही बिजली के खंभे उखड़कर नदी में बह गए थे, जिससे विद्युत आपूर्ति चौपट हो गई, पशुओं के सामने चारे का संकट पैदा हो गया, कई गोवंश पशु, पानी के तेज-बहाव के साथ बह गए थे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नवाबजान ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बताया कि बरसात का मौसम करीब है , गोशाला के रास्ते को ...