एटा, मई 18 -- एटा। रविवार दोपहर को जीटी रोड गोशाला के पास खड़े कंटेनर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर टायर जल गए। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी पर पहुंची दमकल विभाग ने आग बुझाई। आग से कंटेनर के टायर जल गए। कंटेनर में बड़ा नुकसान होने से बच गया। जीटी रोड गोशाला के पास कंटेनर खड़ा हुआ था। रविवार दोपहर को टायरों में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद आस-पास के लोगों में भगदड़ गई। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चार टायर जल गए। आशंका जताई जा रही है कि पास में कूडा में आग लगी हुई थी। उससे टायर में आग लगी होगी। सही समय पर आग बुझने से कंटेनर में बड़ा नुकसान होने से बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की है। चालक मौके पर नहीं मिला है। एफएससओ क...