मऊ, जुलाई 24 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के कुतुबपुर धनेवा स्थित गोशाला का बुधवार को एसडीएम राजेश अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोशाला में तमाम खामियां पाए जाने पर एसडीएम बिफर पड़े। जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई और कमियों को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। एसडीएम पशुओं के लिए हरे चारे उपलब्ध कराने, सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। पेयजल की समुचित व्यवस्था, उमस भरी गर्मी में पशुओं के रखरखाव आदि बिंदुओं पर गहनता से जांच कर आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि गौशालाओं में संरक्षित पशुओं के रखरखाव में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने इस दौरान संरक्षित 96 पशुओं को केला खिलाया। इस अवसर पर बीडीओ अनिल कुशवाहा, प्रधान संजय चौहान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...