प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज, अभिषेक मिश्र। कोरांव के बृज मोहन ने तीन साल पहले गोशाला से एक अस्वस्थ गाय को गोद लिया। जिस वक्त गाय ली, उस वक्त हालत बहुत ठीक नहीं थी। गाय बीमार थी, घर ले जाकर उसकी सेवा की और आज गाय तंदुरुस्त हो गई। पशुधन विभाग ने जब इसकी जांच की तो मालूम चला कि गाय दूध देने लगी। मेजा के हरीश कुमार ने गोशाला से बछिया को गोद लिया। घर ले जाते वक्त उसकी हालत बहुत अच्छी नहीं थी। बछिया को ले जाकर जब उन्होंने सेवा की तो वो आज तंदुरुस्त गाय बन गई है। सरकारी अफसरों की टीम जब घर जाकर जांच करने के लिए पहुंची तो उसकी हालत देखकर सभी को आश्चर्य हुआ। यह महज एक दो मामले नहीं है। सच्चाई है। जिन बेजुबान गोवंशों को लोग बीमार होने या कमजोर होने से सड़क पर छोड़ देते थे, उन्हें दूसरों ने घर ले जाकर सेवा की। अच्छा भोजन मिला और ये गोवंश एक बार फिर...