आगरा, जुलाई 15 -- बजरंग दल एवं गो सेवा समिति द्वारा मंगलवार को शहर के अमांपुर रोड स्थित गल्ला मंडी में बनाई अस्थाई कान्हा गोशाला निरीक्षण किया गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना कर दी। इसके बाद पशु पालन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी पहुंच गए। मंगलवार को बजरंग दल के नगर संयोजक सत्येंद्र सिंह व गो सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी ने बताया कि गोशाला में काफी अव्यवस्थाएं हैं। कई गाय बीमारी से ग्रस्त हैं। गायों की देखरेख पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राजेंद्र बौहरे से बातचीत की। चेयरमैन प्रतिनिधि ने गोशाला की व्यवस्था बेहतर होने का दावा किया। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में सूचना कर दी। जिस पर पशु चिकित्सा विभाग के सीवीओ की टीम को भेज...