कानपुर, अक्टूबर 31 -- जिला स्तरीय अधिकारियों के सख्त आदेश के बावजूद ज्यादातर गो-आश्रय केंद्रों पर पशुओं को सर्दी से निजात दिलाने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा सके हैं। तीन दिन से लगातार बारिश होने के कारण गो आश्रय केंद्र में गंदगी का अंबार है। इसके चलते सर्दी की शुरुआत भी हो गई है। पशु बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। शुक्रवार को सरवनखेड़ा के रसूलपुर गोगूमऊ गांव के में बने गो-आश्रय केंद्र में गंदगी का अंबार दिखा। छुट्टा पशुओं को रखने के लिए सरवनखेड़ा के रसूलपुर गोगूमऊ गांव में बनाए गए आश्रय केन्द्र में क्षमता के मुताबिक ही मवेशी हैं। इसके बाद भी वहां पर गंदगी का अम्बार है। गो-आश्रय स्थल में कुल 56 पशु हंै। पशुओं को पानी पिलाने के लिए टैंक बनाया गया हैं। इसमें सबमर्सिबल पंप लगाया गया है, लेकिन उसमें भी गंदगी भरी पड़ी है, लेकिन वहां पर सफाई के न...