बदायूं, सितम्बर 19 -- बदायूं। उझानी नगर पालिका की गोशाला में बदहाली है। यहां गंदगी का अंबार है, अव्यवस्था फैली हुई है। पशुओं को खाने का चारा नहीं है। जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसे देखकर डीएम का पारा चढ़ गया और उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। ईओ से साफ-सफाई कर बेहतर व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही एडीएम को समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा है। गुरुवार को डीएम अवनीश राय ने एडीएम प्रशासन अरुण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ आकस्मिक रूप से उझानी स्थित मोहल्ला नझियाई गोशाला तथा नरऊ के तालाब का निरीक्षण किया। गोशाला में व्यवस्थाएं चाक चौबंद न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। कई दिनों से आ रही शिकायतों के चलते डीएम ने कलक्ट्रेट की मीटिंग से उठने के बाद सीधे गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गोशाला में साफ सफाई एवं पा...