उरई, जनवरी 11 -- कोंच। विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत बिरगुवां बुजुर्ग स्थित गौशाला की देखभाल करने वाले गौरक्षक ने जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है। बिरगुवां बुजुर्ग निवासी वीरपाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह गौशाला की देखभाल करता है। अत्यधिक सर्दी और बीमारी के चलते मृत गौवंशों को ग्रामीणों की सहमति से दफनाने के लिए रविवार की दोपहर वह परती की जगह पर जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद रहा था। इसी दौरान गांव के ही व्यक्ति मौके पर आए और उसका वीडियो बनाने लगे। उसने वीडियो बनाने का कारण पूंछा तो आरोपी ने जातिसूचक गालियां देकर उसके साथ मारपीट की। वीरपाल ने पुलिस को बताया कि बीते दो वर्षों से ऊक्त व्यक्ति उसे परेशान कर रहे हैं और उसे गौशाला का काम नहीं करने देते हैं, साथ ही शिकायत...