गिरडीह, दिसम्बर 2 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा गोशाला की जमीन को एक साजिश के तहत जाली कागजात बनाकर बेच दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पचंबा थाना में पचंबा निवासी प्रवीण कुमार बगेड़िया की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी में पचंबा हाई स्कूल रोड निवासी शंकर गोप एवं अलकापुरी निवासी बाल गोविंद साहू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में इन दोनों पर अन्य लोगों के साथ मिलकर गोशाला की 6 डिसमिल जमीन को 24 नवंबर 2025 को एक साजिश के तहत जाली कागजात बनाकर जमीन को बेच दिया है और निबंधन कार्यालय को धोखे में रखकर गिरिडीह निबंधन कार्यालय से रजिस्ट्री करा दिया है। पुलिस मामल की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला: दर्ज प्राथमिकी में प्रवीण कुमार बगड़िया ने कहा है कि वे वर्तमान में गिरिडीह पचम्बा श्री गोपाल गोशाला क...