कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने मंगलवार को अस्थायी गौ-आश्रय स्थल हटवा अब्बासपुर का निरीक्षण किया। वहां मौजूद लोगों से सवाल-जवाब किया। साथ ही निर्देश दिया कि गोशाला में भूसा व हरे-चारे की पर्याप्त उपलब्धता रहे। ठंड से बचाने का भी इंतजाम किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजीत से डीएम ने गौ-आश्रय स्थल में गोवंशो की संख्या, ईयर टैगिंग की स्थिति, केयर टेकर एवं भूसा-चारा आदि की उपलब्धता की जानकारी हासिल की। इसके बाद निर्देश दिया कि गौशाला में भूसा एवं हरे चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाये रखी जाए तथा बीमार एवं कमजोर गोवंशों की विशेष देखभाल की जाए। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु के दृष्टिगत गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए गौशाला में सभी आवश्यक व्यव...