सहारनपुर, सितम्बर 9 -- बेहट क्षेत्र के गांव कमालपुर में तेंदुओं की दस्तक ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। मंगलवार सुबह चारा लेने निकले गोशाला कर्मचारी पर दो तेंदुओं ने हमला कर दिया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से ग्रामीण भयभीत हैं और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला हिंदू जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह की गोशाला के निकट उस वक्त हुई, जब कर्मचारी राजेंद्र चारा लेने के लिए ट्रैक्टर लेकर आम और लीची के बड़े बाग की ओर जा रहा था। कर्मचारी राजेंद्र के अनुसार, अचानक झाड़ियों से दो तेंदुए और उनके दो शावक निकलकर उसकी ओर झपटे। किसी तरह वह जान बचाकर भागा, लेकिन ट्रैक्टर असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बच्चों औ...