खगडि़या, नवम्बर 26 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के समाजसेवी अभय कुमार गुड्डू ने पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी और एसडीओ को पत्र देकर गोशाला कमेटी खगड़िया को भंग कर एडहॉक कमेटी बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गोशाला कमेटी अवैध उगाही के लिए सभी सीमाओं को पार कर चुका है। खगड़िया गोशाला का गौरवशाली इतिहास रहा है। कमेटी के सचिव सहित अन्य निर्णय लेने वाले सदस्य सिर्फ और सिर्फ अवैध उगाही के लिए गोशाला के गौरवशाली इतिहास पर काला धब्बा लगाने का काम कर रहे हैं जो खगड़ियावासियों के लिए काफी दुखद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...