मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोशाला ईदगाह के बगान में शुक्रवार को शाही लीची की तुड़ाई की गई। शनिवार की सुबह इसे बिहार संपर्क क्रांति से दिल्ली भेजा जाएगा। रविवार की सुबह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचेगी। लीची व्यापारी मो. निजाम ने बताया कि जिले में सबसे पहले गोशाला ईदगाह की लीची पकती है। इसलिए सबसे पहले यहां से तुड़ाई शुरू होती है। बताया कि यह यह लीची आजादपुर मंडी में 125-150 रुपये किलो के बीच बिकने का अनुमान है। इधर कुछ अन्य बगानों में भी लीची लाल हुई है, जो 15 मई तक पक जाएगी। 20 मई के बाद बगानों से शाही लीची की तुड़ाई शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...