मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लीची का सीजन अब दस्तक दे चुका है। शहर के गोशाला ईदगाह में लीची में लाली आनी शुरू हो गई है। व्यापारी के अनुसार एक सप्ताह में गोशाला ईदगाह की लीची की तुड़ाई शुरू हो जाएगी। इस बाग में प्रत्येक साल दस दिन पहले लीची तैयार होती है। लीची अनुसंधान केन्द्र मुशहरी के वैज्ञानिक के अनुसार वर्तमान में हवा में नमी अच्छी रहने से अभी लीची का तेजी से विकास हो रहा है। व्यापारियों का मानना है कि 15 से 20 मई तक सभी शाही लीची में लाली आ जाएगी। 20 मई से अच्छी मिठास और आकार लीची में दिखाई देने लगेगा। इसके बाद व्यापारी देश के महानगरों एवं विदेशों में लीची भेजने लगेंगे। गोशाला ईदगाह की लीची की आजादपुर मंडी में भरपूर मांग गोशाला ईदगाह बागान के लीची व्यापारी मो. निजाम ने बताया कि मौसम का साथ मिलने से लीची में प...