कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। ठंड से गोवंशों को बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, सभी गोशालाओं को सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इससे जिला प्रशासन से लेकर निदेशालय स्तर तक रियल टाइम निगरानी संभव होगी। इसके साथ ही तीन शिफ्ट में स्टाफ तैनात किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर सीडीओ कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। 20वीं पशु गणना के अनुसार, जिले में 1.39 गोवंश हैं। इनके संरक्षण के लिए 142 गो-आश्रय स्थल संचालित हो रहे हैं, इनमें से 135 अस्थायी, सात गो-संरक्षण केंद्र और पांच कान्हा गोशालाएं हैं। इन आश्रय स्थलों में 26,428 गोवंश सुरक्षित हैं। सरकार हर गोवंश पर प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से चारा सहायता दे रही है। अब गोवंशों की देखरेख, चारे की आपूर्ति और साफ-सफाई, स्टाफ की उपस्थिति की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। पशु च...