संभल, नवम्बर 23 -- गोवंशीय पशुओं के रख-रखाव को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह सख्त हो गया है। जिले में गोशालाओं की स्थिति सुधारने और पशुओं की सुरक्षा बेहतर करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित सचिव और प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने समीक्षा के दौरान पाया कि कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे या तो खराब पड़े हैं या ठीक से संचालित नहीं हो रहे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सुरक्षा और निगरानी में यह बड़ी चूक है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कैमरों की कार्यशील स्थिति सुनिश्चित करना जरूरी है। सभी गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि गोशालाओं का औचक निरीक्षण कराया जाएग...