रामपुर, दिसम्बर 6 -- अक्सर ऐसी शिकायतें सामने आती थीं, कि सरकारी गोशालाओं में संरक्षित पशुओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। उनकी दुर्दशा हो रही है मगर अब इन शिकायत या समस्याओं पर लगाग लगेगी, क्योंकि जिले की सारी गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी शुरू हो गई है। जिले में 12 गोशालाएं हैं जिनमें करीब तीन हजार गोवंशीय पशु संरक्षित हैं। इन गोशालाओं की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने में रामपुर मंडल में पहला जिला बन गया है। यहां पर सारी गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। जिला मुख्यालय पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय पर बने कंट्रोल रूम से इन गोशालाओं के कैमरों को जोड़ा गया है। जिससे यहां पर बैठे अधिकारी गोशाला की मानीटरिंग करेंगे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वेदप्रकाश ने बताया कि सभी 12 गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं ...