बरेली, फरवरी 25 -- गोशालाओं की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डीएम ने बीमार गोवंश को अलग रखने के निर्देश दिए। साथ मादा गोवंश के साथ नंदी को नहीं रखा जाएगा। गोशालाओं में बीमार गोवंश और नंदी के लिए अलग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम के देखते हुए गोशालाओं में अतिरिक्त शेड का निर्माण करने को कहा। चारागाहों में नैपियर और मोरिंगा घास लगवाई जाए। सीवीओ ने बताया कि अधकटा नजराना की गोशाला का अनुबंध समाप्त होने वाला है। डीएम ने इच्छुक एनजीओ के साथ नया अनुबंध करने को कहा। डीएम 10 मार्च को प्रधान-सचिव और केयर टेकरों के साथ बैठक मीटिंग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...