गंगापार, जुलाई 22 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम के साथ बीडीओ सोरांव दोनों गोशाला पहुंचे। प्रधान एवं सचिव को जमकर फटकार लगाते हुए अपने सामने हरा चारा जानवरों को परोसा। चोकर के साथ साथ अन्य चीजें खिलाने का दिया निर्देश। आधा दर्जन पशु चिकित्सकों ने गोवंश का इलाज किया है। गोशाला में लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मंगलवार को 'सोरांव में चार गोवंश की मौत, दर्जनभर बीमार' शीर्षक प्रकाशित करते हुए विभागीय अधिकारियों की लापरवाही उजागर किया था। खबर का एसडीएम हीरालाल सैनी ने संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगते हुए हाजीगंज एवं सोरांव दोनों गोशाला में तत्काल व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश जारी किया। साथ ही आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम गोशाला में...