प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 4 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क पर और खेतों में झुंड बनाकर घूम रहे छुट्टा मवेशी गोशालाओं में संरक्षित करने के प्रशासन के दावे को फेल कर रहे हैं। छुट्टा मवेशियों को लेकर इस तरह बरती जा रही लापरवाही से न केवल किसानों को परेशानी हो रही है बल्कि सड़क पर आने जाने वाले लोगों को भी दर्द झेलना पड़ रहा है। लालगंज तहसील में सांगीपुर, लक्ष्मणपुर व रामपुर संग्रामगढ़ के साथ चार ब्लॉक हैं। सभी ब्लॉक में आधा दर्जन से अधिक गोशालाएं हैं। गोशालाओं में छुट्टा मवेशियों को संरक्षित करने के कड़े निर्देश प्रशासन ने ब्लॉक व नगर पंचायतों को दिए थे। प्रशासन की सख्ती का कुछ महीने पहले तक पालन भी किया गया। लेकिन पिछले तीन महीनों से छुट्टा मवेशियों को पकड़कर गोशालाओं में ले जाने को लेकर लापरवाही शुरू हो गई। प्रशासन की सख्ती के बाद भी गांवों ...