सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- भारतीय किसान यूनियन सेवक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दीपक सोम ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार गोशालाओं को दिए गए फंड की जांच कराए, क्योंकि लापरवाही के कारण आवारा पशु किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस दौरान नव कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। मंडल अध्यक्ष अजमल पुंडीर ने कहा कि सरकार 15 दिन के भीतर गन्ना भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने खाद की किल्लत, कागजी योजनाओं और बिजली विभाग में खुले भ्रष्टाचार को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि संगठन ईमानदारी से किसानों की लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान विनीत त्यागी, राकेश राजपूत, प्रशांत राणा, अनीश राणा, अरशद पुंडीर, खालिद चौहान, अरशद बाबा आदि रहे। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया है। राजकुमार पुंडीर जिलाध्यक्ष, कुशलपाल सिंह फौजी प्रदेश...