गंगापार, जून 25 -- सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती के बावजूद तहसील क्षेत्र के भटौती पहाड़ी स्थित गोवंशशाला की स्थिति में सुधार नहीं हो सका। उमस भरी भीषण गर्मी में गोवंशशाला में रखे गए, पशु तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। जिस जगह गोवंशशाले का निर्माण किया गया है, यह इलाका पथरीला होने की वजह से गर्मी में पशुओं के लिए अनुकूल नहीं है। एसडीएम के आदेश पर माह भर पहले नायब तहसीलदार नंदलाल व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गोवंशशालाओं का हाल देखा तो वह दंग रह गए। इनमें भटौती स्थित गोवंशाला की हालत बद से बदतर रही। रिपोर्ट जिले को गई तो, जिलाधिकारी ने गोवंशशाला भटौती के गोपालकों को तत्काल हटाने का निर्देश दे दिया, लेकिन उनके आदेश का अनुपालन अभी तक नहीं हो सका। पशुओं को हरा चारा व चूनी चोकर मानक के हिसाब से नहीं दिया जा रहा है। जिससे पशुओं का हाल सुधर नहीं ...