बरेली, दिसम्बर 20 -- नवाबगंज। एडीएम प्रशासन ने क्षेत्र की दो गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्हें गोवंश ठंड से ठिठुरते मिले। एक गोशाला में तो गोवंश को ठंड से बचाने के लिए टाट की बोरियां भी नहीं ओढाई गई थी और वहां लगा तिरपाल भी फटी थी। शुक्रवार को एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह दलेलनगर गांव की गोशाला का निरीक्षण किया। यहां गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए लगाया गया तिरपाल एक वर्ष पुराना था जो कि फट चुका था। जिससे सीधी गोवंशों को लग रही थी। उन्हें ठंड से बचाने के लिए न तो अलाव ही लगाए गए थ और न ही उन्हें टाट की बोरियां ओढ़ाई गई थीं। वहां का हाल देख एडीएम प्रशासन ने गोशाला के केयरटेकर को फटकार लगाई। साथ ही दो दिनों में सारी व्यवस्था दुरुस्त न करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने अधकटा नजराना गांव की वृहद गोशाला का नि...