प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज। पारा कम होने के साथ ही अब जगह-जगह प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गोशालाओं में विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि गोवंशों के लिए पुआल आदि का प्रबंध करें। अगर किसी गोवंश की तबीयत बिगड़ रही है तो उसे तत्काल चिकित्सक को दिखाया जाए। उन्हों मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन यादव को निर्देश दिया है कि वो पशु चिकित्सकों की टीम तैनात करें और जगह-जगह जाएं। हर गोशाला में जाएं वहां पर व्यवस्थाओं को पूरा करें। इस बात का ध्यान दें कि इस मौसम में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...