बरेली, अगस्त 18 -- बरेली की गोशालाओं में गोवंश की लगातार मौतों को शासन ने गंभीरता से लिया है। गोशालाओं को हाल जानने के लिए लखनऊ से पशुपालन विभाग के निदेशक बरेली पहुंचे। उन्होंने रविवार को चार गोशालाओं का निरीक्षण किया। गोबर-गंदगी होने, गोवंशों के शवों का नियमानुसार निस्तारण न होने, हरे चारे की कमी, दान के भूसे का रिकार्ड न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। पशु पालन विभाग में निदेशक डॉ. राजीव कुमार सक्सेना ने रविवार को फरीदपुर की करतौली, नवाबगंज की अधकटा नजराना, भोजीपुरा की महेशपुर शिव सिंह समेत चार गोशालाओं को देखा। बीते हफ्ता भर से मचे बवाल के बाद भी गोशालाओं की स्थिति में खासा सुधार नहीं मिला। गोबर का निस्तारण नहीं होने के कारण गोशालाओं में गंदगी की भरमार मिली। गोवंश के गंदगी में ही खड़े मिले। उन्होंने गोबर बेचने पर जोर दिया। कहा ...