मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- कार्तिक मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण, राधा रानी और गौ माता की पूजा करने का खास महत्व है। गोपाष्टमी पर्व पर शहर की विभिन्न गोशालाओं व अन्य स्थानों पर गो पूजन व गो सेवा का आयोजन किया गया तथा अनेक स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया। गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व पर शहर के नदी रोड स्थित गोशाला, नई मंडी स्थित गऊशाला, पचैंडा रोड स्थित कृष्णा गोशाला समेत शहर में अनेक स्थानों पर गो पूजन व गो सेवा की गई। गोपाष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं ने गाय के माथे पर चंदन का तिलक कर उनके चरणों को जल से धोकर दीप जलाकर पूजा अर्चना करते हुए गाय माता के मंत्रों का जाप किया तथा गाय माता की आरती की। गौ माता को गुड़, चना, हरा चारा, मीठी रोटियां या अन्य भोग जरूर अर्पित कर औ...