मथुरा, अक्टूबर 27 -- सर्दी शुरू होते ही भले ही अभी सरकारी रेन बसेरा सहित अन्य इंतजाम नहीं दिख रहे हैं, लेकिन गो-आश्रय स्थलों तथा गोशालाओं में गायों को ठंड से बचाने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने पशु पालन विभाग और पंचायत राज विभाग को गोशालाओं में गायों को ठंड से बचाने के लिए गरम चादर तथा अन्य इंतजामों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। गोशालाओं में रहने वाली गायों को जाड़े से बचाने के लिए खाने में गुड़ दिया जाएगा और जूट और बोरी के बनी चादर पहनाई जाएंगी, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी गाय खुले में नहीं रहे। मथुरा में सरकारी स्तर पर 33 गोशालाएं हैं, जिनमें करीब 10 हजार गोवंश हैं। इसके अलावा कई अन्य निजी और गैर-सरकारी गोशालाएं भी हैं, जिसमें गैर सरकारी गोशालाओं में बरसाना की श्री माताजी गौशा...