बुलंदशहर, मई 13 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में मंगलवार को गोवंश आश्रय स्थलों के संचालन संबंधी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने पशुओं का नियमित टीकाकरण, गोवंशों को गोशालाओं में गर्मी से बचाव के लिए सभी गो आश्रय स्थलों पर टीन शेड की पूर्ण व्यवस्था व गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसे के साथ-साथ हरे चारे की व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही गोशालाओं में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। डीएम ने सड़कों व खेतों में घूम रहे निराश्रित गोंवंशों को अभियान चलाकर पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गोशालाओं का नियमित निरीक्षण करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...