आगरा, फरवरी 14 -- गोसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने वृहद गो संरक्षण केंद्र खेडी अडू विकासखंड एत्मादपुर में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में गंदगी से गोवंशों को परेशानी होती है। गोशालाओं में गंदगी नहीं रहनी चाहिए। साथ ही गोवंशों को हरा चारा खाने को देना चाहिए। उन्होंने किसानों को मुख्यमंत्री की जन सहभागिता योजना के अंतर्गत गोबर गैस आदि दिलाने का आसपास के गांव के लिए संकल्प दिलाया। इस प्रकल्प को कार्यरूप देने के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने कार्य की जिम्मेदारी ली। किसानों को गोबर गैस प्लांट की सुविधा के लिए उन्होंने बताया कि सरकार की नीति है कि किसान के पास गोवंश हों और खेतों में गोबर गैस का प्लांट हो, जिससे गोबर का उपयोग किया जा सके। उन्होंने वृहद गोशाला के माध्यम से गोबर गैस उपक्रम संचालित करने के निर्देश...