बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता जिले के प्रभारी मंत्री व औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शनिवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गोशालाओं में क्षमता से ज्यादा गोवंश न रखे जाएं और उनके सर्दी से बचाव के इंतजाम हों। परियोजनाओं का कार्य जल्द पूरा कराया जाएं। प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि खराब ट्रांसफार्मर बदलने में लापरवाही न हो और रोस्टर के अनुसार ही बिजली की आपूर्ति की जो।उन्होंने 102 एवं 108 एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम में सुधार की जरूरत बताई। जल जीवन मिशन की सड़कों की मरम्मत कराए जाने तथा गांव में पेयजलापूर्ति कराने पर जोर दिया। कहा कि निर्माणधीन परियोजना को शीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की भी समीक्षा की...