एटा, मार्च 8 -- गोवंश भरणपोषण के नाम पर हो रहे बजट घोटालों को रोकने के लिए जिले की सभी गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों की खूंटे से बांधकर गिनती की जाएगी। औचक निरीक्षण के साथ इस कार्य को कब किया जाएगा, इसकी भनक संबंधित विभागों के अधिकारियों को बाद में दी जाएगी। दर्ज संख्या से कम गोवंश मिलने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि गोशालाओं में गोवंश सरंक्षण एवं उनके भरणपोषण के लिए शासन से प्रतिदिन मिलने वाले बजट का घोटाला किया जा रहा है। इसकी कई शिकायतें मिल चुकी हैं। इसकी सत्यता जानने के लिए जिले की सभी 29 गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों की गिनती उनको खूंटे से बंधवाकर कराई जाएगी। साथ ही गोशाला के रजिस्टरों में दर्ज संख्या से मिलान किया जाएगा। अभिलेखों में अधिक एवं वास्तविक रु...