गंगापार, जून 25 -- लगातार हुई बारिश ने गोशालाओं की दयनीय स्थिति कर दी है। सभी गोशालाओं में कीचड़ में गोवंश सूखा भूसा खा रहे हैं। कई गोवंश कीचड़ में बार-बार गिरने से चुटहिल हो रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन इस ओर कोई तवज्जो नहीं दे रहा है। गौशालाओं में कीचड़ से बचने के लिए किसी तरह के अतिरिक्त इंतजाम नहीं किया गया है। सैदाबाद में गुलचपा, हैबतपुर,भेस्की गौशालाएं संचालित की जा रही है।भेस्की गांव स्थित गौशाला में 82 गोवंश है। गोवंशो के लिए पानी के पर्याप्त इंतजाम है। गौशालाओ में भी गौवंश को कीचड़ से बचाने के लिए कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं है। ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंश को जबरन बंद करा दिया जो गांव में किसानों की फसलों का नुकसान कर रहे थे।गोवंश मजबूर होकर कीचड़ में बैठ रहे हैं। गौशाला में कभी कभार हरा चारा आ जाता है ,रोजाना हरा चारा नहीं दिया जा रहा ह...