आजमगढ़, नवम्बर 13 -- आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि सरकारी गोशाला के संबंध में कोई शिकायत या किसी तरह की कमियां पाए जाने पर शहरी क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य विकास अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गोशालाओं का निरीक्षण कर कमियों का निराकरण कराते हुए 20 नवंबर तक आख्या भेजें। जिलाधिकारी ने सीडीओ एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सीआरओ को निर्देश दिया कि गोशालाओं का मासिक निरीक्षण उप जिलाधिकारी (न्यायिक) और बीडीओ द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जाएगा। कमियों के बारे में खुद की उपस्थिति में लिए हुए फोटो सहित आख्या डाक के माध्यम से भेजने के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय को एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य विकास अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से...