कानपुर, जून 7 -- सरसौल। एसडीएम नर्वल ने शनिवार को तहसील क्षेत्र के जसरा और आरंझामी गोशाला का निरीक्षण किया। यहां पर साफ सफाई और गोवंशों के लिए हारा चारा उपलब्ध न होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को फटकार लगाई। एसडीएम नर्वल विवेक कुमार मिश्रा सबसे पहले जसरा गोशाला गए, जहां पर चारा सानी, हरा चारा आदि की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई। वहीं गोवंश के पंजीकरण रजिस्टर और अन्य पंजिका का रखरखाव सही नहीं पाया गया। इस पर एसडीएम ने फटकार लगाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके बाद एसडीएम ने आरंझामी गोशाला का भी निरीक्षण किया, जहां पर चारा आदि की व्यवस्था तो पाई गई। लेकिन साफ-सफाई की नहीं पाई गई। इस पर उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को निरीक्षण कर पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...