उन्नाव, नवम्बर 26 -- उन्नाव। गो आश्रय स्थलों के अनुश्रवण एवं मूल्ल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक में सामने आई कमियों पर सीडीओ पशु पाल विभाग के अफसरों को खरी खोटी सुनाकर सुधार के निर्देश दिए। अफसरों को गौशाला में तय सुविधाओं व व्यवस्थाओं में बनी कमियों में तत्काल प्रभाव से सुधार के निर्देश दिए। समीक्षा में गौ वंशो के भरण पोषण की व्यवस्था, हरा चारा, भूसा, पानी, सर्द से बचाव के इंतजाम, डीबीआर युक्त सीसीटीवी कैमरे, भरण पोषण को होने वाले भुगतान, निराश्रित गौ वंशो के संरक्षण सहित अन्य अहम बिंदुओं पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित खंड विकास अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली। समीक्षा में पशुपालन विभाग के कार्यों से असंतुष्ट नजर आते हुए सीडीओ ने संबधित डिप्टी सीवीओ और जिम्मेदार अधिकारियों पर ना...