अंबेडकर नगर, मई 14 -- अम्बेडकरनगर। जिले के सभी 37 गोशालाओं पर बुधवार को गो-संवर्धन एवं गो सेवा दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.अरविन्द कुमार सिंह ने अकबरपुर विकास खंड के रुकुनुद्दीनपुर गोशाला में गो पूजन करते हुए गोवंश को गुड़ व केला खिलाया तथा पशुओं की अच्छी तरह देखभाल करने का निर्देश दिया। इस अवसर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वद्रीनाथ पाठक, पशुधन प्रसार अधिकारी, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान व ग्रामवासी मौजूद रहे। इस मौके पर जनपद के सभी गोशालाओं पर पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा 1123 गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण एवं बीमार पशुओं की चिकित्सा की गई। सीवीओ ने इस मौके पर मौजूद गणमान्य लोगों से भूसा दान करने की अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...