उरई, जनवरी 9 -- आटा। कड़ाके की सर्दी में गोशालाओं की बदहाली और गोवंशों की दुर्दशा को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबरों का असर दिखाई देने लगा है। प्रशासन हरकत में आया और कदौरा ब्लॉक के सभी ग्राम सचिवों को बीडीओ संदीप मिश्रा ने अल्टीमेटम जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए कि सर्दी से यदि एक भी गोवंश की मौत होती है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह ने आटा गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंशों के खाने-पीने, भूसा, हरा चारा, पानी की उपलब्धता और ठंड से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया। एसडीएम ने जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि गोशालाओं में तिरपाल, पॉलिथीन, सूखा भूसा, अलाव और बंद शेड की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही नि...