महोबा, जून 21 -- महोबा, संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर गोशालाओं में पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव में बिछाई गई पाइप लाइन के बाद गलियों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बिजली पानी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। शुक्रवार को नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री राकेश कुमार राठौर ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में योजनाओं की हकीकत को परखा। प्रभारी मंत्री ने जिले भर में जर्जर बिजली के तारों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। पर्यटन विकास को लेकर भी कार्य पर जोर दिया। जिन गांवों में हर घर जल योजना के तहत पानी नही पहुंच रहा है उन गांवों में तत्काल पानी की व्यवस्था शुरु कराने के निर्देश दिए। गोशालाओं में ...