गौरीगंज, अक्टूबर 6 -- शुकुल बाजार,संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र में संचालित पशु आश्रय स्थलों में भुगतान न होने से ग्राम प्रधानों में नाराजगी बढ़ने लगी है। तीन माह से भूसे का पैसा और लगभग दो वर्षों से पूलिंग धनराशि का भुगतान न मिलने पर सोमवार को गौशाला संघ के अध्यक्ष व मांझगांव ग्राम प्रधान जय सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने बीडीओ अंजली सरोज को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान कराने की मांग की। प्रधानों ने बताया कि धनराशि न मिलने से ग्राम प्रधान व सचिव अपने निजी संसाधनों से पशुओं को चारा-पानी मुहैया करा रहे हैं। कई जगहों पर भूसा और चोकर उधार में लिया गया है। लेकिन अब दुकानदार बकाया की मांग कर रहे हैं और उधार देने से साफ इनकार कर चुके हैं। इस कारण गौशालाओं में पशुओं के भोजन-पानी का संकट गहराने लगा है। उनका कहना है कि 23 सितंबर को जिला...