बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली। गोशालाओं के निरीक्षण को शुक्रवार को नोडल अधिकारी डॉ जीके सिंह बरेली आ रहे हैं। इससे पहले जिले में व्यवस्थाओं को सुधारा गया। सीवीओ डॉ. मनमोहन पांडे ने बताया कि जिले में कुल 125 स्थाई/अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों, वृहद गो-संरक्षण केंद्रों, कॉजी हाउसों, नगर निगम/नगर पंचायत अंतर्गत स्थापित कान्हा उपवन और निजी गोशालाओं में कुल 23,803 निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया गया है। अवशेष निराश्रित गोवंश को संरक्षित कराए जाने को पांच वृहद गो संरक्षण केंद्र निर्माणाधीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...