फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। तापमान की गिरावट के साथ गौशाला में अधूरे इंतजाम से बेजुबान ठिठुर रहे है। पर्याप्त साधन के दावों की हकीकत की पोल पड़ताल में खुल गई। मामले को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अफसरों ने संज्ञान में लिया। गौशालाओं की आधी अधूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जुट गए। साथ ही जिम्मेदारों को निर्देशित किया है। जिले की 63 गौशालाओं में 12 हजार से अधिक संरक्षित पशुओं की ठंड में दुश्वारियां बढ़ना शुरु हो गई है। गौशाला में काऊकोट, बोरा, तिरपाल, पर्याप्त चारा पानी की व्यवस्थाओं के दावों की हिन्दुस्तान ने पड़ताल की। कल्यानपुर के उमरौड़ी के जिला पंचायत पशुरोधालय व महरहा के वृहद गौ संरक्षण केंद्र, सुल्तानपुर घोष की स्थाई, विजयीपुर की मां दुर्गे, हसवां के फरीदपुर गौशाला में अव्यवस्थाएं मिली। बगैर काऊकोट, अलाव, अधू...