पीलीभीत, अगस्त 20 -- पीलीभीत। कलेक्ट्रेट स्थित कैंप कार्यालय में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने जिला विद्युत समिति की बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को गौशालाओं, स्कूलों और पंचायत घरों में बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकियों पर बिजली कनेक्शन शत प्रतिशत पूरा कराया जाना चाहिए। कहीं पर भी बिजली करंट से दुर्घटना न हो। इसके लिए जरूरत कार्रवाई कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं, स्कूलों और पंचयत घरों में बिजली कनेक्शन कराया जाए। उन्होंने सीवीओ के ऐसी गौशालाओं की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जहां पर अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं है। इस मौके पर कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...