सासाराम, सितम्बर 2 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथवार ईवीएम मॉकड्रिल का कार्य जारी है। बीएओ सह दंडाधिकारी जनार्दन प्रसाद यादव ने बताया कि मंगलवार को गोशलडीह पंचायत की कल्याणपुर,सुअरा, जमुआड़ा,कवई, कर्मा,चवरिया,कोसंदा,हुकाडीह,रत्नपट्टी, अंधार,मदैना,धांगो आदि बूथों पर विशेष कैंप कर क्षेत्र के मतदाताओं को वोट करने व उसकी सत्यता की जांच के बारे में ईवीएम व वीवीपैट से जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...