रुद्रपुर, जुलाई 15 -- नानकमत्ता, संवाददाता। गोशन स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें अर्पण चौहान को हेड बॉय व फतेहजीत कौर को हेड गर्ल चुना गया। मंगलवार को प्रबंधक डॉ. सुरेश चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य प्रकाश कांडपाल एवं उप-प्रधानाचार्य दमनप्रीत कौर ने इंडक्शन सैरेमनी का शुभारंभ किया। यहां राजीव कुमार व आस्था गोयल को स्कूल कप्तान, मयंक बिष्ट व एकता लारयन को उप-स्कूल कप्तान, तरनदीप सिंह को उप-हेड बॉय व निवेदिता मांझी को उप-हेड गर्ल, योगेश सामंत को खेल कप्तान, नारायण हरि को उप-खेल कप्तान, हरप्रीत सिंह व हर्षदीप कौर को अनुशासन प्रमुख, ममता जोशी को सांस्कृतिक प्रमुख एवं स्नेह चौहान का अंग्रेजी प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। अरावली सदन से कनिष्का वर्मा, हिमालय सदन से काजल बुंगला, नीलगिरी सदन से जशनदीप कौर एवं विंध्याचल सदन से माही ऐरी को...