अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- देवरिया बाजार, संवाददाता। आगामी 29 नवंबर से शुरू हो रहे पूर्वांचल के ख्यातिलब्ध गोविंद साहब मेले की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने सोमवार को गोविन्द साहब में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की और मेले से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करन लेने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने कहा कि इस बार मनोरंजन संसाधनों पर छूट के साथ मेला अवधि में 24 घंटे निर्बाध विद्युतापूर्ति रहेगी। सीडीओ ने संबंधित विभागों को कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों को मेला शुरू होने से पूर्व 25 नवंबर तक सारे कार्य हर हाल में पूरा कर लें। मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत मेले में 50 पुरुष एव...