रांची, जुलाई 4 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के गोविन्दपुर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुक्रवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया एवं भूमि दाता डॉ रामानंदन प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही कि आज भी सेवा भाव कि सोच रखने वाले डॉ रामानंदन प्रसाद भूमि दान देकर हजारों लोगों को जीवन देने का कार्य किया है। वहीं रिम्स रांची में चलाये जा रहे बेहतर चिकित्सा सेवा अभियान पर प्रकाश डालते हुए झामुमो प्रखंड कमिटी व विधायक ने मरीजों की सेवा सहयोग कराने की बात कही। भूमि दाता रामनंदन प्रसाद ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ इस भवन का निर्माण कराया गया है, उसका समुचित लाभ लोगों को पहुंचें। लोग हॉस्पिटल पहुंचे और ...