नवादा, दिसम्बर 15 -- गोविंदपुर। सत्यम राज विक्की नवादा जिले के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र गोविन्दपुर चौक और बस स्टैंड सब्जी बाजार की स्थिति सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के दावों पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है। यह क्षेत्र रोजाना सैकड़ों यात्रियों, ग्राहकों और व्यापारियों की आवाजाही का साक्षी बनता है, लेकिन विडंबना यह है कि यहां सार्वजनिक शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। इस मूलभूत नागरिक सुविधा के अभाव में बाजार आने वाले लोगों को, खासकर महिलाओं, दूर-दराज से आए ग्राहकों और यात्रियों को गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से शर्मशार होने की असहनीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। 35 साल पुराने जर्जर शौचालय की डरावनी कहानी गोविन्दपुर चौक पर लगभग 35 वर्ष पहले एक छोटा सा मिनी शौचालय निर्मित किया गया था। यह एकमात्र ढांचा अब पूरी तरह से जर्ज...