नवादा, अगस्त 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अवैध वसूली मामले में जेल भेजे गये गोविन्दपुर के उत्पाद दारोगा (एसआई) नीतीश कुमार पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। दारोगा की गिरफ्तारी से संबंधित मामले की जानकारी मुख्यालय को दे दी गयी है। इस मामले में नवादा के अधीक्षक, मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा द्वारा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षक स्तर से रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। इसके आधार पर विभाग द्वारा निलंबन समेत अन्य विधि सम्मत विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। मामला गोविन्दपुर के उत्पाद दारोगा द्वारा कथित रूप से अवैध वसूली के आरोपों से जुड़ा है। मामले में उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो के साथ ऑन दी स्पॉट पकड़े गये ड्राइवर समेत पांच लोगों की निशानदेही व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दारोगा को गिरफ्ता...