नवादा, अक्टूबर 6 -- नवादा/गोविन्दपुर, हिप्र/संसू मगध रेंज के आईजी छत्रनील सिंह ने गोविन्दपुर में युवक की मौत व पुलिस पर लापरवाही के आरोपों को लेकर हुए बवाल की जांच की। आईजी रविवार की दोपहर करीब 1:25 बजे गोविन्दपुर थाना पहुंचे। जहां पूर्व से मौजूद नवादा के एसपी अभिनव धीमान की उपस्थिति में उन्होंने पूरे मामले की विस्तृत जांच की। इस दौरान आईजी ने मृतक के परिजनों से गोविन्दपुर थाने में मुलाकात की और घटना से संबंधित पूरी जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिजनों का बयान भी दर्ज किया। आईजी ने इस क्रम में गोविन्दपुर थाने के पुलिस पदाधिकारियों व रजौली एसडीपीओ से घटना की बाबत जानकारी ली। आईजी दोपहर बाद करीब 2:45 बजे गोविन्दपुर थाने से निकल गये। करीब एक घंटे बीस मिनट की अवधि में उन्होंने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया और एसपी को घटना की जांच से संबंधित कई न...