गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। गोविन्दपुरम समेत शहर में कई जगह सड़क बनाई जाएंगी। महापौर ने शनिवार को शिलान्यास कर सड़कों का कार्य शुरू कराया। सड़कें बनने से लोगों को राहत मिलेगी। महापौर सुनीता दयाल ने शिलान्यास के दौरान कहा कि शहर के विकास कार्यों को गति दी जा रही है। सड़कों का निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी। सभी वार्डों में जरूरत के हिसाब से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। गोविन्दपुरम के वार्ड-30 बालाजी एन्क्लेव में मुख्य मार्ग और कृष्णा गार्डन में ई-एक से सात तक सड़क बनाई जाएगी। सड़कों के निर्माण पर लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत आएगी। वार्ड-90 शहीदनगर-2 में पुलिस चौकी मुख्य मार्ग और जीरो गली में दो करोड़ से आरसीसी की सड़क बनेगी। वार्ड-51 विजयनगर सीएसएचपी स्कूल से कृष्णा अपार्टमेंट से दा वर्ल्ड मोबाइल जोन तक और प्रधानमंत्री आ...